प्रयागराज: परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 11 से चौका बीटीसी प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है। आने वाले दिनों में उनक सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 72825 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत कई चयनित होकर नौकरी कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिव्यांग कोटे से प्रवेश लेकर आगे भी उसका लाभ लेने वाले शिक्षक की जांच चल रही है। जांच के दौरान 11 ऐसे शिक्षकों की जानकारी हुई जिन्होंने दिव्यांग कोटे में प्रवेश लेकर नौकरी में भी उसका उपयोग किया था। जांच में खुलासा होने के बाद ऐसी 11 शिक्षकों का बीटीसी प्रमाण पत्र रद्द किया गया है।
181