लखनऊ: सेना में महिला पुलिस की भर्ती रैली 18 जनवरी से होगी और 30 तक चलेगी। मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी सनातन प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी व उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए लखनऊ के आर्मी मेडिकल सेंटर एवं कॉलेज के स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन होगा। इस भर्ती के अर्हता की विस्तृत जानकारी 27 जुलाई 2020 की अधिसूचना में दी गई है। जानकारी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है इस भर्ती के लिए 27 जुलाई से 31 अगस्त तक पंजीकृत अभ्यर्थियों में 5573 यूपी व 325 उत्तराखंड की है।
276