प्रयागराज: प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग की परीक्षा 17 अप्रैल को एक सत्र में सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक प्रयागराज एवं लखनऊ में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को परीक्षा की तिथि और पाठ्यक्रम जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर ब्रांच की डिग्री कॉलेज ( स्क्रीनिंग ) परीक्षा 2020 का पाठ्यक्रम की जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के तहत राजकीय महाविद्यालय में 19 विषयों की असिस्टेंट प्रोफेसर की 128 पदों पर भर्ती होनी है। स्क्रीन की परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा और इसी आधार पर चिपक चयन होगा।
159
previous post