प्रयागराज: सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से चल रही डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बृहस्पतिवार को पूरी हो गई। परीक्षा के अंतिम दिन डीएलएड हिंदी, अंग्रेजी के साथ शांति शिक्षा एवं सतत विकास प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। अंतिम दिन किसी परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र आउट होने की कोई सूचना नहीं मिली। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने बुधवार को भी विज्ञान, गणित एवं सामाजिक अध्ययन के प्रश्न पत्र के लीक होने के बारे में विभागीय जांच करवाई। बताया कि यह साबित नहीं हुआ कि डीएलएड का पर्चा लीक हुआ है। सचिव ने बताया कि परीक्षा के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को लिख जाएगा
141