लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता (पीईटी ) ऑफलाइन आयोजित की जाएगी आयोग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है।
राज्य सरकार की सेवाओं में समूह ग कृपया सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ की समस्या से पार पाने के लिए आयोग में दो चरणों में भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए फैसला लिया है। जिससे शासन ने भी मंजूरी दे दी है। पहले चरण में भर्ती की स्क्रीनिंग के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा होगी। इसमें शार्ट लिस्ट अभ्यर्थी के लिए विभागों की सेवा नियमावली के अनुसार मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। आयोग अप्रैल की आखिरी या मई के पहले हफ्ते में पीईटी आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है।