लखनऊ: आयोग की प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा ( पेट ) मैं सबसे महत्वपूर्ण प्रावधान अंग्रेजी से जुड़े सवाल शामिल करने का है। वर्तमान में इस आयोग की भर्तियों में अंग्रेजी से जुड़े सवाल नहीं पूछे जाते हैं। पेट परीक्षा के पाठ्यक्रम मी 5 नंबर के सवाल अंग्रेजी विषय से शामिल करने की योजना है।
तर्क दिया जा रहा है कि इससे अफसर स्तर पर अंग्रेजी में आने वाले पत्रों, उच्च न्यायालय किन्नरों को समझ कर कार्रवाई में आसानी होगी। जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा 100 नंबर की होगी। प्रत्येक सवाल एक नंबर के होंगे।
पाठ्यक्रम में इस तरह सवालों का बंटवारा संभव,-
सामान्य हिंदी में अपठित गद्यांश आधारित प्रश्न 15
सामान्य अंग्रेजी में अपठित गद्यांश आधारित प्रश्न 5
गणित, तर्कशक्ति, ग्राफ होता लिकाओं पर आधारित सवाल 30
सामान्य ज्ञान विज्ञान, समसामयिकी घटना पर आधारित प्रश्न 50