Lucknow: बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कनिष्ठ लिपिक व सहायक की 1424 पदों पर भर्ती के लिए तीन चरणों में जारी विज्ञापनों को निरस्त कर दिया गया है। विभाग के तीन अलग-अलग अधियाचन पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2006, 2009 और 2011 में विज्ञापन जारी किया था। मगर तकनीकी कारणों से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। इन पदों पर भर्ती के लिए जिन्होंने आवेदन किया है वह अभ्यर्थी 15 फरवरी से अगले 60 दिन के भीतर शुल्क वापस ले सकते हैं। यह जानकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशक डॉक्टर सारिका मोहन ने दी है। उन्होंने कहा कि जल्द नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निदेशालय ने आयोग को कनिष्ठ लिपिकों के 780 पदों पर सीधी भर्ती के अधियाचन भेजा था। इसके सापेक्ष आयोग की पहली बार वर्ष 2006 में 455 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया था। इसमें 100 पद अनुसूचित जनजाति 125 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 214 पद सामान्य के लिए थे। लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही आयोग भांग हो गया था।