प्रयागराज: परिषदीय विद्यालयों के लिए 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगति को लेकर 100 दिन से चल रहा दिव्यांगों का धरना महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर दिव्यांग अभ्यर्थी दिसंबर महीने से ही धरना दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों का निस्तारण हर हाल में होगा। उन्होंने दिव्यांगों से धरना खत्म करने को कहा। महानिदेशक से मुलाकात करने वालों में धनराज कुमार यादव प्रदीप शुक्ला कौशल मिश्रा शिव प्रकाश विष्णु प्रेम कुमार राघवेंद्र आदि शामिल रहे।
141