लखनऊ: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य निर्वाचन आयोग से प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों की जान की सुरक्षा के लिए प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित कराने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि लोक भवन में पंचम तल पर बैठने वाले अधिकारियों के पास बिना उनकी अनुमति के परिंदा भी पैर नहीं मार सकता। लेकिन उन तक भी कोरोना पहुंच गया है ऐसे में कैसे संभव है कि पंचायत चुनाव में इतनी भीड़ के बीच ड्यूटी करने वाले शिक्षक व कर्मचारी संक्रमित नहीं होंगे। शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मतदान दलों की प्रशिक्षण और मतदान दलों के मतदान केंद्र तक भेजने में किसी भी प्रकार से कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है। मतदान केंद्रों पर भी मतदान दल कर्मियों की स्वास्थ्य जांच उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं है।
123