नई दिल्ली: छोटी बचत योजना पर ब्याज दर में कटौती का फैसला केंद्र सरकार को 24 घंटे के अंदर ही बृहस्पतिवार सुबह वापस लेना पड़ा। अब बैंकों और डाकघरों में जमा रकम पर पुरानी दरों से ही ब्याज मिलता रहेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी देते हुए सफाई दी। आदेश गलती से जारी हो गया था। सरकार ने बुधवार 31 मार्च की रात में नए वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए लोग भविष्य निधि, सुकन्या समृद्धि राष्ट्रीय बचत पत्र, जैसी योजनाओं पर ब्याज दर में 1.1% तक की कटौती की थी। बृहस्पति वार शाम इसे वापस लेने का आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया। पिछले वर्ष अप्रैल से जून की तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.7 से लेकर 1.4% तक कटौती की गई थी।