लखनऊ: द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली से भविष्य की भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू करा दिया है। आयोग ने 26 मार्च से ओटीआर के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया था। 2 अप्रैल की शाम तक 249603 अभ्यर्थियों ने ओटीआर पर रजिस्ट्रेशन करा दिया है। इसमें से 25804 के डाक्यूमेंट्स का सत्यापन कर 24796 के लिए लाकर जनरेट कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की नई भर्तियों की प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षाओं में ओटीआर रजिस्ट्रेशन के बाद ही सम्मिलित हो पाएंगे। ओटीआर की नि:शुल्क सुविधा लगातार उपलब्ध रहेगी।
112