लखनऊ: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल से 21 मई तक के लिए जाएंगे। शिक्षकों को आवेदन बेसिक शिक्षा विभाग के प्रेरणा वेब पोर्टल और विभाग की वेबसाइट पर करना होगा। विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को आवेदन के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए। अपराधिक पृष्ठभूमि के शिक्षकों को सम्मानित नहीं किया। आवेदन पर विचार करने के लिए जिला एवं मंडल स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा। जिला एवं मंडल स्तरीय समिति की संस्तुति के बाद राज्य स्तर पर चयन के लिए विभाग के सचिव की अध्यक्षता में राज्य चयन समिति का गठन किया गया है। चयन समिति में महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद, बेसिक शिक्षा निदेशक एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेश विक्रम बहादुर सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार को सदस्य बनाया गया है।
182
previous post