लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिपिक संवर्ग में दरोगा की भर्ती की आवेदन के लिए 15 दिन तक का समय बढ़ा दिया है। लिपिक संवर्ग के पदों के लिए अब 1 जून से 31 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। भर्ती बोर्ड ने यह निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए लिया है। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज बनवाने में लॉक डाउन की वजह से इच्छुक अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ऐसे में कोई अभ्यर्थी रह ना जाए इसलिए समय बढ़ाया गया है। यह दूसरा मौका है जब भर्ती बोर्ड में समय को बढ़ाया है। 23 मार्च को जारी विज्ञापन में बताया गया था कि अभ्यर्थी 1 मई से 21 मई के बीच आवेदन कर सकेंगे। अप्रैल के अंत से शुरू हुए कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए पहले इसे 15 मई से 15 जून तक किया गया था। अब दूसरी बार इसे बढ़ाते हुए 1 जून से 30 जून तक कर दिया गया है।
168
previous post