प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षु मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक सोमवार को हुई। बेरोजगारों ने 51112 से अधिक रिक्त पदों पर 6 माह में नियुक्ति पत्र देने, तीन महीने में टीईटी और उसके बाद दो महीने में सुपरटेट करवाने की मांग की। बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार को 30 जून तक नई भर्ती का विज्ञान निकालने का अल्टीमेटम देते हुए जुलाई प्रथम सप्ताह से एक महीने पोस्टर अभियान चलाने का निर्णय लिया। साथ ही चेताया कि अगस्त प्रथम सप्ताह में लगभग 10 लाख डीएलएड, बीटीसी, बीएड, शिक्षामित्र टेट व सीटेट बेरोजगार प्रशिक्षु सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, पंकज मिश्रा, विक्रांत प्रताप सिंह, बृजेश यादव, विशु यादव, मनोज यादव, सौरभ, सौरभ पांडेय, आदर्श शुक्ला, अश्विनी तिवारी, मनीषा गुप्ता, नीलम शर्मा आदि रहे।
150