प्रयागराज: पंचायत चुनाव ड्यूटी में गए 230 से अधिक शिक्षामित्र कोरोना संक्रमित होने के चलते अपनी जान गवा बैठे हैं। सरकार उन्हें सहायता देने को तो राजी हो गई परंतु शिक्षा मित्रों हमारे देश को के बारे में सरकार पूरी तरह से मौन है। विरोध में प्रदेश भर के शिक्षा मित्र साथियों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोरोना काल में घर से ही धरना में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
163