प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वन विभाग में सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (एएसओ) का अंतिम चयन परिणाम 18 फरवरी 2021 को जारी किया था। इसके तहत 17 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया था। भर्ती आठ साल पुरानी है, जिसका विज्ञापन वर्ष 2013 में जारी किया गया था। अंतिम चयन परिणाम जारी होने के सवा तीन माह बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है। अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि उनकी नियुक्ति की संस्तुति शासन को शीघ्र भेजी जाए, ताकि कोरोना काल में अभ्यर्थियों को राहत मिल सके।
149