लखनऊ: बीटीसी 2019 डीएलएड के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों का भविष्य परीक्षा और प्रमोशन रणजीत के बीच फंस गया है। फरवरी में इनका सेशन खत्म हो गया था लेकिन परीक्षा को लेकर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है। इससे करीब तृतीय सेमेस्टर के 3.5 लाख छात्र प्रभावित हो रहे हैं। अब प्रमोट करने की मांग को लेकर छात्रों ने ट्विटर पर अभियान छेड़ा है।
प्रशिक्षुओं ने बताया कि परीक्षा आयोजित कराए जाने की परिस्थिति बन रही है। गत 23 मई को प्रमोट करने की मांग को लेकर प्रशिक्षण ने ट्विटर पर #pramod यूपी डीएलएड 2019 के माध्यम से अभियान छेड़ दिया। इस अभियान से सभी छात्र जुड़ गए हैं। इसकी शुरुआत डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि कांत द्विवेदी के नेतृत्व में शुरू किया गया।