मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर निगरानी समिति के लोगों के साथ मुलाकात की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया का निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बस्ती के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए उत्तर प्रदेश ने तैयारी पूरी कर ली है। अस्पतालों में पर्याप्त बेड, आक्सीजन के साथ बच्चों के लिए भी मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। सीएम ने कहा कि लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। वैक्सीन को लेकर कोई भ्रम नहीं फैलना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन और आजीविका बचाना सरकार की प्राथमिकता है।
143