लखनऊ: संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के सभी स्कूल और सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद कर दिया है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के एसीएस अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षक एवं कर्मचारी घर से काम कर सकेंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें दफ्तर बुलाया जा सकता है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया की सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों को बंद की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान परिसर में कोई छात्र शिक्षक कर्मचारी अथवा अधिकारी उपस्थित नहीं होंगे।
168
previous post