लखनऊ: कोविड महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) के लिए आवेदन मांगने के बाद लंबित परीक्षाओं में से दो की तिथियों का ऐलान कर दिया है। इससे करीब 1666 रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई आगे बढ़ सकेगी।
आयोग की परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बताया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर सामान्य चयन भर्ती 2016 की लिखित परीक्षा में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा 23 जून को कराई जाएगी। 79 रिक्त पदों के लिए करीब 450 अभ्यर्थी टंकण परीक्षा के लिए चयनित हुई थे। इसी तरह कनिष्ठ सहायक सामान्य चयन भर्ती 2019 की लिखित परीक्षा में अर्ह पाई अब लड्डू की टंकण परीक्षा 23 जून से होगी। 1587 रिक्त पदों के लिए करीब 13500 अभ्यर्थी टंकण परीक्षा के लिए चयनित हुए थे।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के संबंध में आयोग की वेबसाइट के माध्यम से अलग से जानकारी दी जाएगी।