आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ की ओर से जारी अलर्ट बुलेटिन में 50-60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने, गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ:बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास ओडिसा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने के बाद अब झारखंड और बिहार की ओर बढ़ तो रहा है, लेकिन इसके तूफानी तेवर कमजोर पड़ने लगे हैं। वहीं जैसे-जैसे ये अपने केन्द् से आगे बढ़ रहा है, जिन इलाकों को छू रहा है, वहां और आसपास मौसम रुख बदल रहा है। इसी कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ की ओर से जारी अलर्ट बुलेटिन में 50-60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने, गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार से यह बदलाव शुरू होगा और अगले दिन यानी शुक्रवार को श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थन नगर, बस्ती, एसके नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, अंबेडकरनगर, आजमगड़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में बहुत भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं हल्की से भारी बारिश वाले जिलों में अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, एसआर नगर, मिर्जापुर और आसपास के इलाके शामिल हैं।
शनिवार सुबह तक इन जिलों में दिखेगा प्रभाव
मौसम बुलेटिन के मुताबिक, हवाओं की तेज रफ्तार और हल्की और भारी बारिश का ये रुख अगले दिन शनिवार सुबह तक भी इन जिलों में नजर आएगा।