राज्य कर्मचारियों के लिए सभी जिलों में अलग से बूथ बनाए जाएंगे। यह व्यवस्था जिला मुख्यालय के अलावा तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी की जाएगी। इसी तरह 1 जून से 18 से 45 साल वालों के लिए सभी जिलों में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। टीकाकरण की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य कर्मचारियों की तरह ही अध्यापकों के टीकाकरण कार्य को भी आगे बढ़ाया जाए। इसके लिए प्रत्येक जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों को केन्द्र बिन्दु बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। राज्य सरकार अपने संसाधनों से प्रदेश के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण करा रही है। फिलहाल सोमवार को 279167 लोगों का टीकाकरण किया गया। अब तक कुल 16541468 का टीकाकरण किया गया है जिसमें 13178133 को पहली डोज और 3363335 को दूसरी डोज दी गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश के 23 जनपदों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। आगामी 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में व्यापक स्तर पर तैयारी करने का निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन की सुचारू उपलब्धता बनाए रखी जाए। इसके लिए केन्द्र तथा दोनों टीका निर्माता कम्पनियों से लगातार संवाद कायम रखा जाए।
बनेंगे अभिभावक स्पेशल बूथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के अभिभावकों का वरीयता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक जनपद में ‘अभिभावक स्पेशल’ बूथ स्थापित किये जाएं। ऐसे अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए। यह वैक्सीनेशन अभिभावकों के साथ-साथ इनके बच्चों की संक्रमण से सुरक्षा में उपयोगी होगा। उन्होंने इस कार्य को अभियान के रूप में संचालित किये जाने के निर्देश दिये।