लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशभर की शिक्षा मित्र शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी मांग को लेकर अभियान शुरू करेंगे। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। इस मौके पर उनको बधाई संदेश देते हुए मांगे उठाई जाएगी। सभी शिक्षामित्र सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपना संगठन के पदाधिकारी पत्र भेजकर अपनी मांग रखेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से भविष्य सुरक्षित करने की भी मांग की जाएगी।
114
previous post