प्रयागराज: डीएलएड में इस बार भी मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने वर्ष 2021 में पहली बार परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। लेकिन कोविड संक्रमण के माध्यम से शासन इसके लिए राजी नहीं हुआ और प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। अब नए सिरे से मेरिट के आधार पर प्रवेश को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा।
प्रदेश में 67 जिले के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान और इनमें डीएलएड की 10600 सीटें हैं। वहीं निजी भी कॉलेजों की संख्या 3103 है और इसमें डीएलएड की 230600 सीटें। यानी प्रदेश में डीएलएड की कुल 242200 सीटें हैं। डीएलएड की सीटों पर आप सीधे मेरिट से ही प्रवेश लिए जाते रहे हैं लेकिन वर्ष 2021 में पहली बार प्रवेश परीक्षा कराए जाने की तैयारी की गई थी। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।
कोविड कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए शासन में प्रवेश परीक्षा कराने की अनुमति नहीं दी और प्रस्ताव को खारिज कर दिया। प्रस्ताव खारिज होने के बाद इस बार भी मेरठ से प्रवेश लिए जाएंगे इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से नए सिरे से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। डीएलएड का पिछला सत्र शुरू हो गया था।