समस्त बी०एस०ए० एवं बी०ई०ओ०, कृपया ध्यान दें:-
आप अवगत ही हैं कि दिनांक : 21 जून,2021 को “सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” है, जिसको आयोजित किए जाने के सम्बंध में शिक्षा निदेशक, बेसिक,उ०प्र० द्वारा दिनांक:16 जून, 2021 को निर्देश निर्गत किए गए हैं।
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि NCERT द्वारा भी योग पाठ्यक्रम पर आधारित online quiz competitions आयोजित किए जा रहे हैं।संलग्न पत्र दिनांक:18 जून, 2021 में websites का विवरण दिया गया है।
अतः अपेक्षित है कि उक्त प्रतियोगिताओं की जानकारी अधिक से अधिक शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों एवं जन समुदाय में प्रसारित करने का कष्ट करें, जिससे छात्रों द्वारा इनमें प्रतिभाग किया जो सके और ढेरों आकर्षक इनाम प्राप्त कर सकें।
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा,उ०प्र०
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/06/CamScanner-06-19-2021-15.34.57_1-724x1024.jpg)
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/06/CamScanner-06-19-2021-15.34.57_2-724x1024.jpg)