प्रयागराज: प्रदेश सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग में नई शिक्षक भर्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अप्रैल 2017 से अब तक के चयनित शिक्षक पदों के बारे में जानकारी मांगी गई है।
सरकार की ओर से यह जानकारी खाली पदों का विवरण जुटाने के उद्देश्य मांगी जा रही है बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो इस समय कुल मिलाकर करीब 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षक भर्ती की तैयारी है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इससे पहले कोर्ट को बताया था कि उनके पास परिषदीय विद्यालयों में लगभग 51000 पद खाली हैं। लगभग 22000 से अधिक पद 68500 शिक्षक भर्ती में खाली पड़े हैं। लेकिन अब भी करीब 70000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जानी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 2017 से अब तक की हुई नियुक्तियों की जानकारी मांगे जाने के बाद नई भर्तियों की उम्मीद जगी है। सचिव ने सभी बीएसए से कहा है कि सीधी भर्ती से चयनित अभ्यर्थियों का विवरण एक्सेल शीट के सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी के जरिए भेजा जाए।