वाराणसी: परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक दक्षता का अब नियमित तौर पर मूल्यांकन करने की तैयारी है। इसके लिए विभाग ने सरल ऐप तैयार किया है। इससे बच्चों के सीखने समझने के अस्तर का मूल्यांकन अब एसेसमेंट टेस्ट के जरिए हर 15 दिन में किया जा सकेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि सरल ऐप के जरिए बच्चों की दक्षता रियल टाइम में पर की जा सकेगी इसमें समय व संसाधन की बचत भी होगी।
161