सभी BSA, BEO,SRG, ARP एवं प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका ध्यान दें:-
*विद्यालय नेतृत्व विकास कार्यक्रम का *चतुर्थ दीक्षा कोर्स पुनः दीक्षा app पर उपलब्ध:-*
उपरोक्त के संदर्भ में चतुर्थ कोर्स अब दीक्षा प्लेटफार्म पर पुनः उपलब्ध है। इस कोर्स से सम्बंधित निम्नलिखित जानकारी है-
1. कोर्स का नाम – अनुदेशात्मक/ निर्देशात्मक नेतृत्व
2. मॉड्यूल- यह कोर्स 5 भाग में विभाजित किया गया है, जिसके अंतर्गत अनुदेशात्मक नेतृत्व का परिचय, अनुदेशात्मक नेतृत्व मूल्यांकन एवं अनुदेशात्मक नेतृत्व के लिए कुछ रणनीतियां सम्मिलित की गयी हैं।
3. कुल समयावधि- कोर्स की कुल अवधि 30 मिनट है। कोर्स के पश्चात दिए गए अंतिम मूल्यांकन प्रश्नों के उत्तर देने पर ही कोर्स पूर्ण माना जायेगा।
4. दीक्षा प्लेटफार्म पर कोर्स को पूर्ण करने हेतु लिंक- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313253563954642944126756
*5. यह कोर्स सभी SRG, ARP,और सभी हेड टीचरों के लिए अनिवार्य है। साथ ही साथ जिन्होनें अप्रैल माह में यह कोर्स पूर्ण कर लिया था उन सभी को यह कोर्स फिर से नहीं करना हैं। कृपया पाठ्यक्रम *30 जून 2021* से पहले समाप्त करें |
118