लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त रहे करीब 6000 से अधिक पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का कार्यक्रम जारी कर दिया।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में अनुसूचित जनजाति के पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 1133 पद रिक्त हैं। इनके अलावा विभिन्न कारणों से भी 5000 से अधिक पद रिक्त रहे हैं। अभ्यर्थियों के हित में सरकार ने पदों को खाली रखने की जगह प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का निर्णय किया है इसके लिए या ना इसी से सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है।