प्रयागराज! बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की काउंसलिंग इसी माह होने जा रही है। यह कार्यक्रम घोषित होने से 68500 भर्ती किए हुए अभ्यर्थी परेशान है जो पुनर्मूल्यांकन में उत्तर्ती घोषित हो चुके हैं। हालात यह है कि अब तक कई अवमानना याचिका ने भी हाईकोर्ट में दाखिल हो चुकी है अब उनकी सुनवाई होने की उम्मीद है।
परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक की शापित 41556 भर्ती लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। उनकी बात पुनर्मूल्यांकन में करीब 46 अभ्यर्थी सफल हुए तो उन्हें दिन की दी गई। कोर्ट में मूल्यांकन को चुनौती देने की मुहिम शुरू हो गई। इसके बाद कोर्ट ने जनवरी 2020 में 36 अभ्यर्थी को नियुक्ति देने का आदेश दिया। सितंबर 2020 में 103 अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण करार दिए गए। हुई तब से नियुक्ति पाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। भी उम्मीद थी कि दूसरी लहर थमने पर सबसे पहले उनकी नियुक्ति होगी लेकिन शासन शासन ने 69000 शिक्षक भर्ती मैं रिक्त 6000 पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया। काउंसलिंग 28 व 29 जून को हो रही है। जबकि नियुक्ति पत्र 30 जून को दिया जाएगा।