लखनऊ: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कृषि प्राविधिक के 2059 पदों की भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। अंतिम तौर पर 2036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है। 20 का परिणाम रोक दिया गया है।
आयोग की सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि वर्ष 2018 में अधीनस्थ किसी सेवा वर्ग 3 प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 2059 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इसमें से 1031 पद अनारक्षित, 432 एससी, 41st और 555 ओबीसी के लिए थे.। 2036 चयनित में अनारक्षित की 1022 और अनुसूचित जाति के 428 अनुसूचित जनजाति के 41 तथा ओबीसी के 545 अभ्यर्थी शामिल है।
सचिव ने बताया कि जिन 20 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है उनमें अनारक्षित की 9, अनुसूचित जातियों के 4 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 7 पद शामिल हैं.। इनका परिणाम आयु की विभिन्न शर्तों हुआ जांच प्रक्रिया के अधीन होगा। ओबीसी कोटे में 3 पद के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल सके। 49 अभ्यर्थियों के परिणाम विभिन्न शर्तों के साथ घोषित किए गए हैं। उनका चयन परिणाम आयोग की शर्तों अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली प्रपत्र व प्रमाण पत्रों के आधीन होगा