लखनऊ: उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन में स्कूल शिक्षा महानिदेशक से अनुदेशकों की समस्या का जल्द निराकरण करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने बताया कि महानिदेशक स्कूली शिक्षा में जिले के अंदर दूर के ब्लॉकों में तैनात अनुदेशकों के विद्यालय परिवर्तन का आदेश दो साल पहले दिया था लेकिन अभी तक अनुदेशकों का स्थानांतरण नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि अनुदेशक महज ₹7000 मानदेय में दूरस्थ स्थानों में कार्यरत हैं। कई दुर्घटना का भी शिकार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों के अनुदेशक को समय पर मानदेय नहीं मिलता है। जिससे उनको अपने घर का खर्च चलाने में काफी परेशानी होती है।
177