प्रयागराज। मिशन दो जून की रोटी के तहत करीब 10 लाख टेट/सीटेट पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 2 से 30 जून तक प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे। युवा प्रशिक्षु अपना मुंडन कराकर विरोध जाहिर करेंगे जबकि महिला प्रशिक्षु अपने सिर और बांह पर काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराएंगी। सोमवार को हुई ऑनलाइन बैठक में विभिन्न संगठनों के पंकज मिश्रा, राहुल यादव, अभिषेक तिवारी, अनन्त प्रताप, मनोज यादव, पवन पांडेय, कोमल जागृति, विनीत, विनय प्रताप आदि ने अभियान के लिए सहमति जताई।
162