प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में नई शिक्षा नीति को प्रयोग में लाया जाएगा। इसके जरिए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में वर्षों पुरानी गुरुकुल पद्धति को प्रयोग में लाए जाने की तैयारी है। नए बदलाव में स्कूलों में साफ-सफाई की कमान अब छात्र-छात्राएं संभालेंगे। प्रयागराज की कुल 2852 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों में से उच्च प्राथमिक के बच्चों के लिए नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में हर बच्चे को 15 से 20 मिनट तक रोजाना सफाई करनी होगी। पहली से पांचवी तक के बच्चों को इस प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है।
101
previous post