लखनऊ: नव चयनित 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों का नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार अब खत्म होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को इन नव चयनित 534 युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। साथ ही सीएम आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में हुए इन युवाओं से संवाद भी करेंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पिछले दिनों इनका चयन किया गया था। अब इन्हें नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इस अवसर पर युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी भी मौजूद रहेंगे।
92
previous post