लखनऊ: डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में प्रवेश हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर दिया जाएग। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव फिलहाल टाल दिया गया है। वहीं डीएलएड के 4 सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर की द्वितीय से तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने डी एल एड प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा कराने का प्रस्ताव दिया था। विभाग के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति भी बन गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने परीक्षा कराने की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के आधार पर ही मेरी में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय ने बताया कि डीएलएड के चारों सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में कराने का प्रस्ताव दिया है।