लखनऊ: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2016 से 19 के बीच निकाले गए सात भर्ती विज्ञापनों की लंबित भर्ती कार्रवाई अगले दो महीनों अगस्त सितंबर तक पूरा करने की उम्मीद जताई है। यह भर्ती 3768 पदों के लिए है। और प्रतियोगितात्मक परीक्षाएं होने के बाद परिणाम/इंटरव्यू व अंतिम परिणाम के लिए काफी समय से प्रतीक्षित है।
104