प्रयागराज। डीएलएड 2017 बैच के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन में प्रमाणपत्र जारी करने का अनुरोध किया। प्रशिक्षुओं का कहना है कि पूरे बैच के दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों को 2019 में प्रशिक्षण पूरा होने के दो साल बाद भी प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है। अंकपत्र जारी हुआ भी है तो वसूली के कारण निजी कॉलेजों से मिलने में दिक्कत हो रही है। जबकि 2018 बैच का अंकपत्र व प्रमाणपत्र जारी हो चुका है। साथ ही प्रशिक्षुओं ने डायट प्राचार्यों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है कि प्रमाणपत्र वितरण के दौरान निजी कॉलेज वसूली न करने पाएं। गौरतलब है कि प्रशिक्षित बेरोजगार लगातार सरकार से नई शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में पंकज मिश्रा, राहुल यादव, विनय प्रताप, आशीर्वाद, वसीम आदि रहे।
121