लखनऊ: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 शुक्रवार को 1476 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 591305 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 264264 पुरुष और 327011 महिला परीक्षार्थी हैं। लखनऊ में 75 केंद्रों पर 32477 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में पहली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली मैं दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।
वहीं प्रत्येक परीक्षार्थी को प्रवेश के दौरान कोरोना किट दी जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिताभ बाजपेई ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से सभी परीक्षा केंद्र सीधे संपर्क में होंगे। प्रवेश परीक्षा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय में बनी विशेष नियंत्रक केंद्र से भी सभी केंद्रों पर ऑनलाइन निगरानी रखी जाएगी।