लखनऊ: जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। साथ ही मांगे पूरी ना होने पर हड़ताल की चेतावनी दी। एसोसिएशन की अध्यक्ष मीना सिंह की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार के समान बढ़ी दारू से महंगाई भत्ता प्रदान करने की घोषणा के बाद भी लाभ नहीं दिया गया है। वहीं तमाम विभाग में कर्मचारियों और अधिकारियों को पदोन्नति भी लंबित है। पुरानी पेंशन का लाभ दे ने सहित कई मांगों को पूरा नहीं किया गया है। बढ़ी दरों पर महंगाई भत्ता देने की घोषणा के 20 दिन बाद भी वित्त विभाग ने शासनादेश जारी नहीं किया।
105