लखनऊ: महंगाई भत्ता का मंगा ही राहत बहाल न होने से नाराज कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति 26 अगस्त को प्रदेश भर में कैंडल मार्च निकालेगी। और धरना प्रदर्शन करेगी। समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को हुई आपात बैठक में यह घोषणा की। पदाधिकारियों ने बताया कि धरना प्रदर्शन, आम सभा और कैंडल मार्च निकालकर समिति राज्य सरकार को रोशनी दिखाते हुए उनका वादा याद दिलाएगी।
समिति के समन्वयक अमरनाथ यादव और प्रवक्ता बीएल कुशवाहा ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया है कि 17 अगस्त को क्वींस कॉलेज लखनऊ में तैयारियों की समीक्षा होगी। 18 से 25 अगस्त तक जिलों में आंदोलन के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सूचना शासन व उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। बैठक की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉक्टर आरपी मिश्रा व संचालन फील्ड कर्मचारी फेडरेशन की सह संयोजक रेनू शुक्ला ने किया।