लखनऊ: प्रदेश की विभिन्न कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ते की बहाली की घोषणा का स्वागत किया है। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बीपी मिश्रा और महासचिव शशि कुमार मिश्रा ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में महंगाई भत्ते की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि एरियर के भुगतान और वेतन समिति की रिपोर्ट के लिए जल्द ही बैठक बुलाने की उम्मीद मुख्यमंत्री से की गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एसपी तिवारी महामंत्री आरके निगम आदि ने भी भरता बहाली की घोषणा का स्वागत किया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक अन्य गुट के अध्यक्ष जैन तिवारी ने सदन में प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता देने की घोषणा का स्वागत किया।
91
previous post