लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने समारोह के दौरान कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस में डीएसपी बनने के लिए प्रदेश सरकार सहमति जता चुकी है। उन्होंने खिलाड़ियों को मिलने वाली अनुदान राशि में भी बढ़ोतरी की घोषणा की।
कुश्ती और एक अन्य खेल को 10 साल के लिए गोद लिया जाएगा।
आवासीय छात्रावास में खिलाड़ियों की प्रतिदिन खुराक राशि ₹250 से बढ़ाकर ₹375 होगी।
लखनऊ में कुश्ती एकेडमी की स्थापना की जाएगी 16 जनपदों में खाली चल रहे खेल से जुड़े अधिकारी कर्मचारी की तैनाती भी शीघ्र होगी।
सीएम ने घोषणा की कि मेरठ में खोली जा रही स्पोर्ट यूनिवर्सिटी का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल का मैदान बनाया जाएगा एवं ओपन जिम खोला जाएगा।