गोरखपुर : जिले में पंचायत सहायक की भर्ती होनी है।शासन की तरफ से जारी गाइड लाइन के मुताबिक दो अगस्त से 17 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना था। राज्य अधिकारी/ग्राम पंचायत कार्यालय या विकास खंड अधिकारी के कार्यालय एवं ग्राम पंचायतों में आवेदन फॉर्म जमा करने की सुविधा दी गई थी।डीपीआरओ कार्यालय में मिले 1352 और विकास खंड अधिकारी के कार्यालय में मिले 9859 आवेदन को एकत्र कर ग्राम पंचायतों को भेज दिया गया है। वहीं पर आवेदन पत्रों की जांच कर मेरिट सूची तैयार की जा रही है।डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि पंचायतों द्वारा मेरिट सूची तैयार किए जाने के बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी भी जांच करेगी।
80