लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 24 अगस्त को प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2254 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 2072903 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग ने नकल विहीन परीक्षा कराने की सभी तैयारी पूरी करने का दावा किया है।
आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि पीईटी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 70000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी के जरिए आयोग किसी भी परीक्षा केंद्र पर लखनऊ से ही नजर रख सकेगा।