लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने साफ किया है कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के प्रश्न पत्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पीईटी के लिए 8 सीटों में प्रश्नपत्र तैयार कराए गए हैं और इसे जिले के कोषागारे में सुरक्षित रखा गया है। अंबेडकरनगर में किसी तरह का कोई प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है इसीलिए अभ्यर्थी किसी भी अफवाह में ना आए और पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दें।
उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को दो पालियों में पीईटी 75 जिलों में 2254 के लिए 70,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से लाइव नजर रखी जाएगी। सभी केंद्रों के परीक्षा के कक्षो, मुख्य प्रवेश द्वार, प्रधानाचार्य कक्ष में बने कंट्रोल रूम व अन्य संवेदनशील स्थानों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधियों को सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड किया जाएगा। आयुक्त कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम से इसे लाइव देखा जा सकेगा। किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए पहली बार ऐसी व्यवस्था कराई गई है।
उन्होंने बताया कि पीईटी में शामिल होने वाले समूह ग के 25,000 से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।