उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते 24 अगस्त को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा सम्पन्न करा ली है। इस परीक्षा में करीबन 21 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस पात्रता परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को अब इसके रिजल्ट के जारी किए जाने का इंतजार बना है। हालांकि एग्जाम के सभी परीक्षा प्रश्न पत्रों को आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। ताकि परीक्षार्थी अपने सही आन्सर का अनुमान लगा कर अपने परिणाम का अंदाजा लगा सकें।
कब तक जारी होगा रिजल्ट
आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा का रिजल्ट सितंबर माह के पहले सप्ताह तक घोषित कर सकता है। इसके लिए आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को इस परिणाम के इंतजार है वह समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।