लखनऊ:- राजाजीपुरम स्थित सआदतगंज भवानीगंज के स्कूल में पढ़ने वाले 50 फीसद से अधिक बच्चे पान-मसाला व तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। शनिवार को टिकैतराय तालाब स्थित स्कूल में पढ़ने वाले स्लम एरिया के छात्रों के लिए लगाए गए केजीएमयू के स्वास्थ्य शिविर में यह बात सामने आई।
पहले दिन यहां करीब 200 स्कूली बच्चों की जांच की गई। इनमें से 100 से 120 बच्चे पान, मसाला व तंबाकू का सेवन करने वाले मिले। इससे इनके दांत और मुंह भी खराब हो गए हैं। डाक्टरों के अनुसार आठ वर्षीय एक बच्चे ने तंबाकू सेवन करने की बात बताई। इससे जांच टीम भी हैरान रह गई। केजीएमयू करीब एक माह से राजधानी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों व स्कूलों में कैंसर और तंबाकू से मुक्ति व कोविड जागरूकता अभियान के तहत कैंप लगा रहा है। कैंप का संचालन कर रहीं केजीएमयू की दंत संकाय की प्रोफेसर डा० शालिनी गुप्ता ने बताया कि स्लम एरिया के अधिकांश बच्चे ब्रश भी नहीं करते। एक बच्चे के मुंह में अल्सर मिला, जिसका एक्सरे करने को संस्थान को बुलाया गया है। शिविर का आयोजन नेशनल काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नालोजिकल कम्युनिकेशन के तहत किया जा रहा है। बच्चों को टूथपेस्ट ब्रश, खाने-पीने के सामान भी वितरित कर उन्हें नशे की वस्तुओं को त्याग के लिए जागरूक किया गया।