लखनऊ: संयुक्त फोरम कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के समन्वयक अमरनाथ यादव प्रवक्ता बीएल कुशवाहा ने कहा है कि कर्मचारियों के संघर्ष के कारण ही सरकार महंगाई भत्ता एवं राहत बढ़ाने का आदेश जारी करने को विवश हुई। समिति से जुड़े एस पी सिंह कमलेश मिश्रा रेनू शुक्ला राधा रमण सिंह राजेंद्र यादव राम भजन मोरिया असीम सिद्दीकी आदि ने भी मांग की है कि सरकार अब एरियर देने और जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों शिक्षक पेंशनरों को हुए पेंशन की हानि की भरपाई पर भी विचार करें।
124
previous post