वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मायाशंकर यादव की अध्यक्षता में रविवार को नई सड़क स्थित शिक्षा सदन भवन में बैठक हुई। इसमें शिक्षकों ने 25 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आहूत धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की।
संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन की बहाली, एनपीएस की कटौती और राज्यांश का समय से जमा होना, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों एवं व्यवसायिक तथा कंप्यूटर शिक्षकों को पूर्णकालिक दर्जा, समान कार्य के लिए समान वेतन, महंगाई भत्ते की बहाली एवं एरियर भुगतान, सामूहिक बीमा सहित अन्य कटौती किये गए भत्तों की वापसी, शिक्षकों के स्थानांतरण का सरलीकरण, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण होगा। शिक्षकों से 8 घंटे 20 मिनट कार्य लेने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक को मंडलीय मंत्री विजय प्रताप सिंह, संगठन मंत्री शिवेंद्र कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष शरफुद्दीन, मोबिन अहमद, वंशबहादुर सिंह ने संबोधित किया। संचालन जिला मंत्री गिरिजेश तिवारी ने किया।